*आज जहां कई और इस दिन को वैलेंटाइन डे के रूप में मना रहे हैं.वहीं बी.एस.एस.आर यूनियन एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने इस दिन को पुलवामा हमले में शहीद हुए उन सभी भारतीय वीर शहीद जवानों के नाम समर्पित करते हुए, रक्तदान के जरिए समर्पित किया श्रद्धांजलि. 10 बजे से 3 बजे तक आयोजित इस एक दिवसीय रक्तदान शिविर में,अपने 90 दिनों का चक्र को पूरा कर चुके सभी योद्धाओं ने उन सभी शहीद जवानों को नमन करते हुए उनकी यादों में रक्तदान कर जहां उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पण किया.वहीं अस्पताल में इलाजरत जरूरतमंद लोगों के लिए उनके अंधेरा रुपी जीवन में दीया जलाने का कार्य कर गए.भारतीय जवानों के प्रति अटूट प्रेम, आज उन सभी रक्त दाताओं के दिलों में दिख रहा था.और यही देश के प्रति सच्चा प्रेम,और अपने जवानों के लिए हर भारतीय को कुछ करने का जज्बा ही,इतने कम समय के रक्तदान शिविर में 107 यूनिट रक्तदान कर प्रदान किया गया,उन सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि. पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान करते हुए अर्पण किया शहीदों को श्रद्धांजलि. आज का यह पावन बेला पर डॉ विजय मोहन सिंह डॉक्टर ज्योति कुमारी श्रीमती नमिता प्रसाद. BS प्रकाश राव श्रीमती बी एस औराज् लक्ष्मी पुलोक कर सेन गुप्ता दीपक मित्रा सोमनाथ दत्ता तपन चंद्र कमला चंद्रा अरिजीत सरकार कुमारएस किशोर मिहिर कुमार भट्टाचार्य रंजन प्रसाद सुमन रहन आदि उपस्थित रहे