पोटका प्रखंड के शंकरदा गाँव में नव निर्मित बाबा हरि हर नाथ महा देव के मंदिर में समय देखने के लिये घड़ी नहीं था – पूजा कॉमिटी द्वारा जिप सदस्या श्रीमती मंडल को एक दीवाल घड़ी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया था जो आज श्रीमती मंडल द्वारा मंदिर कॉमिटी को समर्पित किया गया। मौके पर उपस्थित कॉमिटी के अध्यक्ष गणेश चन्द्र भकत द्वारा जानकारी दी गई की आगामी 13 फरवरी रविबार को बाबा हरि हर नाथ महा देव का महान रुद्राभिषेक कार्यक्रम रखा गया है। कॉमिटी द्वारा कार्यक्रम में सभी भक्त जनों को उपस्थित होने की अनुरोध कि गई। आज यँहा जिप सदस्या श्रीमती मंडल के साथ पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल कॉमिटी के अध्यक्ष गणेश चन्द्र भकत, कोषाध्यक्ष चिन्मय भकत, किशोर कु भकत, कार्तिक गोप आदि उपस्थित थे।