Fri. Nov 8th, 2024

प्रतिमा रानी मंडल द्वारा बाबा हरिहर नाथ महादेव के मंदिर में एक दीवाल घड़ी दिया गया

पोटका प्रखंड के शंकरदा गाँव में नव निर्मित बाबा हरि हर नाथ महा देव के मंदिर में समय देखने के लिये घड़ी नहीं था – पूजा कॉमिटी द्वारा जिप सदस्या श्रीमती मंडल को एक दीवाल घड़ी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया था जो आज श्रीमती मंडल द्वारा मंदिर कॉमिटी को समर्पित किया गया। मौके पर उपस्थित कॉमिटी के अध्यक्ष गणेश चन्द्र भकत द्वारा जानकारी दी गई की आगामी 13 फरवरी रविबार को बाबा हरि हर नाथ महा देव का महान रुद्राभिषेक कार्यक्रम रखा गया है। कॉमिटी द्वारा कार्यक्रम में सभी भक्त जनों को उपस्थित होने की अनुरोध कि गई। आज यँहा जिप सदस्या श्रीमती मंडल के साथ पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल कॉमिटी के अध्यक्ष गणेश चन्द्र भकत, कोषाध्यक्ष चिन्मय भकत, किशोर कु भकत, कार्तिक गोप आदि उपस्थित थे।

Related Post