Breaking
Mon. Jul 21st, 2025

लोहरदगा में आईडी ब्लास्ट, कोबरा के दो जवान घायल, एयर लिफ्ट कर ले जाया गया रांची

लोहरदगा में आईडी ब्लास्ट, कोबरा के दो जवान घायल, एयर लिफ्ट कर ले जाया गया रांची

 

लोहरदगा : लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के केरार जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में दो जवान घायल हुए हैं।

घायल जवानों में सीआरपीएफ कोबरा 203 बटालियन के जवान दिलीप कुमार और नारायण दास शामिल हैं। दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए चॉपर से रांची भेजा गया है।

मालुम हो कि गुरुवार की शाम जोनल कमांडर रवींद्र गंझू के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे थे. जिला पुलिस और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की टीम इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चला रही थी। इसी दौरान यह ब्लास्ट की घटना हुई है।

रांची :लोहरदगा में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ के कोबरा 203 बटालियन के दो जवान दिलीप कुमार और नारायण दास घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची।

Related Post