Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

बेतला ,आई ,टी ,आई प्रशिक्षण भवन चार वर्ष से पुर्व मुख्यमंत्री रघुवरदास के उदघाटन के बाद भी नहीं हुई पढ़ाई चालू । 

बेतला ,आई ,टी ,आई प्रशिक्षण भवन चार वर्ष से पुर्व मुख्यमंत्री रघुवरदास के उदघाटन के बाद भी नहीं हुई पढ़ाई चालू ।

*बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट*

बरवाडीह प्रखंड के औद्यौगीक प्रशिक्षण संस्था आई टी आई भवन बेतला बनकर है तैयार चार वर्ष पहले पुर्व मुख्यमंत्री रघुवरदास ने किया था उदघाटन ,जिसके के बाद भी नहीं हुई पढ़ाई शुरू । जिसके लेकर बरवाडीह प्रखंड के कई छात्र अपने प्रखंड छोड़कर दुर जाकर प्रशिक्षण शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिसके लेकर अपने घर परिवार पर आर्थीक बोझ बन रहा है ।इस आर्थीक स्थिती से दुर करने के लिए बरवाडीह प्रखंड के लोग इस संस्था को जल्द चालु कराने के लिए क्षेत्रिय विधायक रामचंद्र सिंह जल्द पढ़ाई शुरू कराने के लिए किया मांग ।इन ग्रामीणों ने किया मांग ।समाजसेवी अनील सिंह दिपु तिवारी अजय कुमार रविन्द्र कुमार ऐनामूल अंसारी दिलवार अंसारी समसुल अंसारी विक्रम कुमार । वहीं 20.सुत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी ने कहा की जल्द इस संस्थान को चालू कराने के स्थानिय विधायक के साथ बात किया जाएगा साथ ही हमलोग झारखंड सरकार को अवगत कराएंगे इस बंद संस्था के सम्बधित पत्र लिखकर शुरू कराएंगे । वहीं मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा की मुझे मालुम है की भवन बनकर तैयार है जल्द इस प्रशिक्षण केन्द्र को चालु कराएंगे और सभी सुविधा भी छात्र लोग को उपलब्ध कराएंगे ।

Related Post