Fri. Nov 8th, 2024

महुआडांड के गोठगांव में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बच्चों का हाथ काटने कोशिश, गाँव में मचा हडकंप

महुआडांड के गोठगांव में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बच्चों का हाथ काटने कोशिश, गाँव में मचा हडकंप।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

महुआडांड थाना क्षेत्र के गोठगांव निवासी एग्नासियुस कुजूर की पन्ती किशोर कुजूर ने बताया कि दो फरवरी को दुधमुह टाडं बुढ़ा नदी किनारे झाड़ी में लकड़ी चुन गई हुई थी इस बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे दोनों बच्चे मंजीत कुजूर एंव तनिस्का कुजूर को चॉकलेट देने के बहाने अपने पास बुलाकर बच्चों के दोनों हाथ पकड़कर झाड़ी के तरफ ले जा रहा था।

इस बीच मेरा बेटा अपना हाथ छुड़ाकर उस व्यक्ति को अपने बहन को ले जाने से रोकने लगा इस बीज में माँ माँ का आवाज देकर मुझे बुलाया लेकिन मेरे आने की आहट सुनकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे ही रखी कुल्हाड़ी से बच्ची का दो उंगली का नाखुन मांस समेत काट दिया घटना की अजांम देकर झाड़ी होते नदी की तरफ भाग गया। यह अपना चेहरा ढका हुआ था। इस घटना की सुचना मिलते ही एक सप्ताह बाद थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँच कर जांच कर रही है । उपस्थित ग्रामीणों से पुछताछ कर मामले की तह तक जाने में लगी हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी आशुतोष ने बताया कि बच्ची का इलाज कराकर माँ के द्वारा केस दर्ज करा लिया गया है । जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Related Post