महुआडांड़ अंचलाधिकारी के द्वारा अंचल कार्यालय में की गई सप्ताहिक बैठक।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ अंचलाधिकारी प्रताप तोपों की अध्यक्षता में महुआडांड़ अंचल कार्यालय में सप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अंचल निरीक्षक समेत सभी राजस्व कर्मचारी शामिल हुए। अंचलाधिकारी प्रताप टोप्पो के द्वारा उपस्थित अंचल निरीक्षक व कर्मचारियों को कहा गया कि जो भी जमीन से संबंधित मामला मोटेशन दाखिल खारिज रसीद काटना समेत अन्य मुद्दों पर सभी ध्यान देकर कार्य को ससमय पूरा करें ताकि अंचल में किसी प्रकार का कार्य पेंडिंग ना हो। सभी लोग इन बातों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए कार्य का निर्वहन करेंगे।