Breaking
Sun. Jun 15th, 2025

बरवाडीह प्रखंड परिसर में बीस,सुत्री कार्यालय का उद्घाटन बीस सुत्री अध्यक्ष नसीम कांग्रेस नेता झामुमो के प्रखंड अधयक्ष शशीभुषण तिवारी बिस सुत्री सदस्य हाजी हनीफ सुनिता पाल आरती देवी ने फिता काटकर किया ।

बेतला ,बरवाडीह , संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

 

बरवाडीह प्रखंड परिसर में बीस,सुत्री कार्यालय का उद्घाटन बीस सुत्री अध्यक्ष नसीम कांग्रेस नेता झामुमो के प्रखंड अधयक्ष शशीभुषण तिवारी बिस सुत्री सदस्य हाजी हनीफ सुनिता पाल आरती देवी ने फिता काटकर किया ।

 

बरवाडीह प्रखंड परिसर में बीस सुत्री कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद नसीम अंसारी अध्यक्ष बरवाडीह ने कहा की सरकार का जो भी योजना है उससे धरातल पर उतारना मेरा मुख्य उद्देश्य है हमलोग महागठबंधन के नेताओं के साथ साथ बीस सुत्री सदस्य के लोग के साथ मिलकर हमलोग काम करेंगे साथ ही जो भी सरकार के दिशा-निर्देश आएगा हमलोग पालन करेंगे और पुरे बरवाडीह क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने के लिए हमलोग सहयोग करेंगे । मौके पर सइद अंसारी समसुल अंसारी महबुब आलम सदस्य समसुल अंसारी पिंटु सिंह बनवारी सिंह मिश्र बाबा अजय कुमार जयप्रकाश रजक मनोज मांझी अजीत कुमार सैकड़ों महागठबंधन के नेता रहे उपस्थित ।

Related Post