Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

बरवाडीह थाना क्षेत्र में लातेहार पुलिस अधिक्षक अंजनी अंजन के आदेश पर बरवाडीह के चौक पर थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन का चलाया चेकिंग अभियान

बेतला ,बरवाडीह , संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह थाना क्षेत्र में लातेहार पुलिस अधिक्षक अंजनी अंजन के आदेश पर बरवाडीह के चौक पर थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन का चलाया चेकिंग अभियान ।

बरवाडीह थाना क्षेत्र के सभी चौक चोराहे पर लातेहार पुलिस अधिक्षक के आदेश पर थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने दो पहिया और चार पहिया वाहन का संघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें सैकड़ों वाहनो का कागजातों के साथ बैग चालक का लाइसेंस चेकिंग किया गया ।

इन जगहों पर किया गया चेकिंग अभियान बरवाडीह शहीद चौक उकामाड छेचा रेलवे क्रोसींग बेतला केचकी हडपडवा इन सभी जगहों पर चेकिंग कर लोगों को मास्क और हेलमेट लगाने के लिए थाना प्रभारी ने सख्त निर्देश दिया ।थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने कहा की पुलिस अधिक्षक के आदेश पर पुरे बरवाडीह प्रखंड के चौक पर संघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे सैकड़ों वाहनों को जांच छोड़ा गया है और आगे इसी तरह चेकिंग अभियान चलता रहेगा ।

Related Post