Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

झामुमो नेता ने खराब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर दिया आवेदन// चंदवा

*झामुमो नेता ने खराब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर दिया आवेदन*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मालहन पंचायत के लोहरसी बहेराटोली में लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर विगत कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है।ट्रांसफार्मर खराब रहने से गांव वाले अंधेरे में रहने को विवश हैं।बुधवार को पूर्व झामुमो युवा मोर्चा प्रखंड उपाध्यक्ष सह मुखिया प्रत्याशी जतरु मुंडा ने गांव का दौरा किया व ग्रामीणों से खराब ट्रांसफार्मर की जानकारी हासिल की।श्री मुंडा ने कहा कि ग्रामीण अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं बच्चों की पढ़ाई,खेती किसानी में भी परेशानी हो रही है।श्री मुंडा झामुमो जिला सचिव शमशुल होदा चंदवा प्रखंड सचिव मो इज़हार के नेतृत्व में बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर बदलने संबन्धी मांग पत्र विभाग को सौंपाकर अविलंब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है इसपर बिजली विभाग ने जल्द ही उक्त ट्रांसफार्मर बदलने का भरोसा दिया है।

Related Post