*गारू में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर थाना प्रभारी नें जब्त किया*
*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
गारू थानाक्षेत्र में अवैध बालू ढूलाई पर सख्ती दिखाते हुए अंचलाधिकारी शम्भू राम के निर्देश पर थाना प्रभारी नें ट्रैक्टर जब्त किया। नदियों से बालू का अवैध दोहन और धड़ल्ले से हो रहे परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने छापेमारी अभियान चलाया।
इस संदर्भ में थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव नें बताया कि, अभियान में एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है, तथा प्रशासन अग्रेतर करवाई कर रही है।