Sun. Nov 10th, 2024

गारू थाना प्रभारी द्वारा सरयू में ईंट भट्ठे का निरीक्षण किया गया, जिला खनन पदाधिकारी कराया गया अवगत

*गारू थाना प्रभारी द्वारा सरयू में ईंट भट्ठे का निरीक्षण किया गया, जिला खनन पदाधिकारी कराया गया अवगत*

*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट

गारू प्रखंड के सरयू में अवैध ईंट भट्ठे की खबर फ्रीडम फाइटर दैनिक अखबार व राजधानी न्यूज़ वेब पोर्टल में चला खबर के आधार पर गारू थाना प्रभारी द्वारा निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव नें बताया कि, सरयू क्षेत्र में जाँच के दौरान लगभग आधा दर्जन अवैध ईंट भाठा सक्रिय पाया गया। निरीक्षण कर करवाई हेतू जिला खनन पदाधिकारी को रिपोर्ट किया गया है

Related Post