Breaking
Sat. Jun 14th, 2025

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बीडीओ ने की बैठक।

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बीडीओ ने की बैठक।

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को जन वितरण प्रणाली से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गोदाम प्रबंधक एवं सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शामिल हुए। बैठक में उपस्थित सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग के द्वारा पेट्रोल सब्सिडी के लिए रोजाना 10 लोगों का टारगेट दिया गया जिनके पास दो पहिया वाहन उसका आवेदन करें। अगर आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो वह प्रखंड कार्यालय में आकर प्रतिवेदन दे सकते हैं। जिनका आधार एंट्री नहीं है वैसे लोगों का 10 दिनों के अंदर आधार इन्टरी करने का आदेश भी दिया गया। वहीं जिस माह में राशन का उठाव होता है उसी माह में सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सभी कार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करेंगे। जिस भी जन वितरण प्रणाली की दुकान पर सूचना पट्ट नहीं लगा यह सभी लोगों को जल्द से जल्द सूचना पट लगाने का निर्देश भी दिया गया।आगे उन्होंने कहा धोती साड़ी वितरण के लिए आ चुका है सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार 1 सप्ताह के अंदर साड़ी धोती का उठाव कर ले। और नियमित रूप से रजिस्टर मेंटेन करते हुए वितरण भी करेंगे। वैसे व्यक्ति जिसके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है वैसे लोगों पर खास निगरानी रखें ताकि प्रखंड में भूख के कारण किसी की मृत्यु ना हो। मौके पर गोदाम प्रबंधक संजय कुमार मिंज जन वितरण प्रणाली दुकानदार मंगल प्रसाद सुजीत कुमार राजेश प्रसाद समेत प्रखंड के अन्य डीलर मौजूद थे।

Related Post