Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

चतरा जिले में सक्रिय अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध चतरा पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई। करीब 21 लाख रुपये का अवैध अंग्रेजी शराब का खेप जप्त।

 

चतरा जिले में सक्रिय अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध चतरा पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई। करीब 21 लाख रुपये का अवैध अंग्रेजी शराब का खेप जप्त। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 6492 बोतल शराब जप्त करने में मिली कामयाबी। एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित हंटरगंज थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने कंदावार गांव से किया बरामद। घर से सटे किराना दुकान में स्टॉक कर तस्कर के द्वारा बिहार की मंडियों में खपाने की थी तैयारी। एक तस्कर गिरफ्तार, मास्टरमाइंड पिंटू साव फरार। 153 कार्टून में बंद 750ml का 1836 बोतल रेयर व्हिस्की व 97 कार्टून में बंद 180ml का 4656 बोतल ब्लैक बर्ड कंपनी का व्हिस्की बरामद। पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में जेल की हवा खा चुका है फरार तस्कर पिंटू। थाना प्रभारी सचिन दास समेत सशस्त्र बल के जवान थे अभियान में शामिल। पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई से अंतर्राज्यीय शराब तस्करों में मचा हड़कंप।*

Related Post