Sun. Nov 3rd, 2024

गांधी जी की पुण्यतिथि पे सफाई अभियान में एंबीशन कंप्यूटर एवं बाल सृष्टि उच्च विद्यालय और विवेका नंद किशोर संस्थान एवं सांस्कृतिक क्लब के द्वारा सफाई अभियान अलोदिया नाला में किया गया

आज गांधी जी की पुण्यतिथि पर नौजवानों की टीम निकल पड़े सफाई अभियान चंदवा  में

एंबीशन कंप्यूटर एवं बाल सृष्टि उच्च विद्यालय और विवेका नंद किशोर संस्थान एवं सांस्कृतिक क्लब के द्वारा सफाई अभियान अलोदिया नाला में किया गया वही   एंबीशन कंप्यूटर के संचालक ने लोगो से अपील किया है की कचड़  कूड़ा नाले में न फेंके जिसमें पप्पू सर मोहिनीश कुमार वेदांत कुमार मोहित कुमार आर्यन कुमार अविनाश कुमार रवि कुमार अन्य लोग शामिल थे

 

Related Post