Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

मनरेगा आयुक्त के द्वारा किया गया भीसी का आयोजन,भीसी में शामिल हुए बीडीओ एवं अन्य कर्मी।

मनरेगा आयुक्त के द्वारा किया गया भीसी का आयोजन,भीसी में शामिल हुए बीडीओ एवं अन्य कर्मी।

मनरेगा आयुक्त के द्वारा शुक्रवार को बीसी का आयोजन किया गया। जहां महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र डांग समेत अन्य कर्मी शामिल हुए। मनरेगा आयुक्त के द्वारा मनरेगा से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई। मनरेगा संबंधित जो सामाजिक अंकेक्षण हुआ था और जिन जिन जिला व प्रखंडों का लंबित है उसका भी समीक्षा किया गया। और जिन प्रखंडों में आईटीआर अपलोड नहीं किया गया है जल्द से जल्द अपलोड करने की बात भी कही गई है। और जहां राशि बकाया है राशि वसूली करने को भी निर्देशित किया गया है। जहां मनरेगा कार्यो की धीमी गति है वहां पर 10 दिनों के अंदर कार्य में गति लाने की बात कही गई है। अगर कार्य में गति नहीं लाया जाता है तो संबंधित बीपीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सभी कार्रवाई के पात्र होंगे। वहीं मनरेगा आयुक्त के द्वारा मनरेगा से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा कर समीक्षा किया गया।

 

Related Post