अवैध खदानो पर पुलिसीया करवाई
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार, सदर थाना क्षेत्र के नेवाङी पंचायत के समीप जैरजेर ग्राम में कुछ दिनो से अवेध रूप से संचालित हो रहै कोयला खदानो का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष मिश्रा ,सदर थाना प्रभारी अमित गुप्ता के दौरा जेसीबी से कोयला खदानों का भराई किया गया ।वही एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने बताया कि विकत कुछ दिनो से जैरजर ग्राम में अवैध रूप से कोयला उत्खनन होने की सुचना लगातर हमलोगों को मील रही थी ।जीसके आधार पर पुलिस के द्वारा छापा मारी अभियान चलाया गया ।छापा मारी अभियान के दौरान सभी खदानो को जेसीबी के द्वारा भराई कर दिया गया ।
आगे श्री मिश्रा ने बताया कि पुलिस के द्वारा कोयला उत्खनन के रोकथाम को लेकर पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है। इसके बावजूद भी जेरजेर में कोयला उत्खनन की जाती है तो कानुनी कारवाई की जाएगी