बेतला ,छिपादोहर के कुचिला में बिजली बिल वसूलने गए जेई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला,। छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी ने कहा जांच कर हमला करने वाले पर की जाएगी कारवाई ।
*बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट*
बकायदार कंज्यूमरों से बिजली बिल वसूलने गए जेबीवीएनएल के जेई टीम पर लोगों ने जानलेवा हमला किया।इस हमले में जेई बिरेंद्र कुमार चौधरी बूरी तरह घायल हो गए. जेई के दोनों हाथ टूट गए. मामला छिपोदोहर थाने के कुचिला गांव की है. स्थिति इतनी विकट हो गयी थी कि एक अन्य अभियंता जान बचाकर भाग खड़े हुए। इस घटना के बाद वहां के इंजीनियरों एवं जेबीवीएनएल कर्मियों ने काम ठप करा दिया है और सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की है।कहा है कि अगर उन्हें सुरक्षा नहीं उपलब्ध नहीं करायी जाती है तो वे लोग राजस्व वसूली काम नहीं करेंगे और हड़ताल पर चले जाएंगे।मालूम हो कि जेबीवीएनएल द्वारा शहरी क्षेत्र में 10 हजार और 5 हजार रूपए बिजली बिल बकायदारों के विरूद्ध अभियान चला रहा है. इसको लेकर इंजीनियरों पर जेबीवीएनएल प्रबंधन का भारी दबाव है।
वही छिपादोहर थानेदार विश्वजीत तिवारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जेई से साथ मार पीट करने वाले लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।