8 माह से नेतरहाट की सिरसी गांव में खराब पड़ा था जल मिनार बीडीओ के द्वारा बनवाया गया।
महुआडाड प्रखण्ड के नेतरहाट थाना क्षेत्र में एक ग्राम है सिरसी। जहां सभी आदिम जनजाति के परिवार रहते हैं। वहां में बिगत आठ माह से जलमिनार पानी टंकी खराब पड़ा हुआ था।जिसकी सुचना आदिम जनजाति के लोगों के द्वारा महुआडाड प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ग्राम सिरसी उक्त स्थल पर पहुंच कर चापानल कि मरम्मति करवाए।और सुचारू रूप से पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई। आगे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने बताया कि ग्राम सिरसी में आदिम जनजाति के लोग निवास करते है। वहां पर बिगत आठ माह से पानी टंकी जलमिनार खराब पड़ा था जो कि अब दुरुस्त करा दिया गया है।अब सिरसी गांव के लोग इस से लाभान्वित हो रहे हैं।इस कार्य को लेकर सिरसी के लोगों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का शुक्रिया अदा किया है।