Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

आधार कार्ड बनाने को लेकर लोग परेशान, बनाने के लिए छत्तीसगढ कर रहे है ट्रैवल।

 

महुआडांड प्रखंड मे आधार कार्ड बनाने को लेकर ग्रामीण परेशान है। जहां इससे स्कूल के बच्चे सबसे अधिक प्रभावित है।पूर्व मे महुआडांड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे ही आधार कार्ड बनाया एवं सुधार किया जाता था।लेकिन कार्यालय से आधार कार्ड मशीन की चोरी हो जाने कारण लगभग पांच महिने से आधार कार्ड का कार्य बन्द है। वही लोगो को आधार कार्ड बनाने व सुधार कराने में परपरेशानीो रही है। आधार कार्ड बनाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य व गुमला एवं जिला मुख्यालय लातेहार जाना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि बैंक और पोस्ट ऑफिस मे आधार कार्ड बनाने के प्रावधान है, लेकिन महुआडांड़ के बैंक एवं पोस्ट ऑफिस मे आधार कार्ड नही बनाया जाता है। ग्रामीण ने उपायुक्त से आधार कार्ड केंद्र सुरू की मांग की है।

 

लुरगुमी गांव के आशोक लोहरा ने बताया कि तीन बच्चो का आधार बनाना बहुत जरूरी था।प्रखंड मे आधार के केंद्र नही होने के कारण मुझे बच्चो को लेकर छत्तीसगढ राज्य के तहसील कुसमी मे जाना पड़ा तब बना।पैसा खर्च हुआ,परेशानी भी हुई।

 

बरदौनी गांव के कमलेश नायक, विपन नायक, शिवशंकर नायक ने कहा कि बच्चो का आधार कार्ड बनाना है।,किंतु प्रखंड मे नही बनने के कारण सोचना पड़ रहा है।इतना पैसा नही है कि जिला मुख्यालय एवं अन्य जगहो पर जाकर बनवाये, जब विद्यालय खुलेगा तब आधार कार्ड मांगा जाएगा। वही गांव की 42 वर्षीया रंगीनी देवी ने कहा कि आधार कार्ड नही होने के कारण कई सरकारी योजनाओ के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है।

 

स्कूली बच्चों को नहीं बन पा रहा आधार, कैसे आऐगी छात्रवृत्ति की पैसा उनके खाते में।

 

महुआडांड प्रंखड में कई ऐसे स्कूली बच्चे हैं, जिनका अभी तक आधार कार्ड नही बन पाया है । जिसे कारण उन सभी का बैंक में खाता नहीं खुल रहा। ऐसे में कैसे इन बच्चों को सरकार द्वारा सीधे खाते में पैसा देने की योजना फेल होती दिखाई दे रही है।

 

इस संबंध मे बीडीओ अमरेन डांग ने कहा कि दुर्गाबाड़ी के सामने ग्राहक प्रज्ञा केन्द्र, सीएससी मे आधार कार्ड सुधार किया जा रहा है। 20 अक्टूबर से जिसका शुभारंभ किया गया है । शुक्रवार को डीसी के साथ वीडियो बैठक में आधार कार्ड बनाने के लिए अनुमति देने की मांग की है।

Related Post