Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

ट्रक व कार के बीच जोरदार टक्कर पांच घायल सिंगरा पलामू से इलाज कराने रांची जा रहे थे 5 लोग

ट्रक व कार के बीच जोरदार टक्कर पांच घायल

सिंगरा पलामू से इलाज कराने रांची जा रहे थे 5 लोग

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा : थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ स्थित मेनोनाइट के समीप आइशर ट्रक व इनोवा कार के बीच आमने- सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर से कार सवार लोगो को मामूली चोंटे आई है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सिंगरा मेदनीनगर निवासी अनुज कुमार तिवारी, अपने पिता महिमानन्द तिवारी, बिट्टू शुक्ला, व चालक रंजीत कुमार पासवान, के साथ इनोवा कार से रांची इलाज कराने जा रहे थे तभी अचानक टुढ़ामु मेनोनाइट के समीप विपरित दिशा से आ रही आइशर ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सुचना पाते ही चंदवा पुलिस मौके पर पहुँच मामले की पड़ताल में जुटी है। दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस थाना ले आयी।

Related Post