Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

*टीबी रोग से मृतक के परिवार बीडीओ के निर्देश पर उपलब्ध कराया गया अनाज जल्द मिलेगी पेंशन और पारिवारिक लाभ*

**बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट*

बरवाडीह :- प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत छेचा पंचायत के चपरी गाँव मे 10 जनवरी को टीवी रोग से ग्रस्ति रमेश भुईया के मौत के बाद उनके क्रियाक्रम और परिवार की सरकारी सहायता दिलाने को लेकर प्रखण्ड की महिला समाजसेवी सन्तोषी शेखर ने रमेश भुईया के परिवार के लोगो से मुलाक़ात कर पूरे मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय से मदद की अपील की थी उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के द्वारा पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए आपूर्ति पदाधिकारी को रमेश भुईया क्रियाक्रम के लिए अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जहां मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर जरूरत और प्रणाली केंद्र के संचालक के द्वारा गांव के युवा समाजसेवी पप्पू पासवान की मौजूदगी में परिवार को चालव औऱ गेंहू दिलवाने का काम किया । वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जल्दी रमेश भुईया की पत्नी को सरकार के योजना के तहत पेशन औऱ परिवारिक लाभ दिलवाने का भी आश्वासन दिया है । प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किए गए सार्थक पहल के लिए प्रखंड की महिला समाजसेवी सन्तोषी शेखर ने साथ रमेश भुईया के परिवार को लोगो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी का आभार जताया है । सन्तोषी शेखर ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिले इसको लेकर हर किसी को पहल करनी चाहिए और प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ तक पहल से जरूरतमंद परिवार को मदद दिया जाना काफी सराहनीय कदम है .।

Related Post