अभाविप नगर इकाई मनिका के द्वारा आयोजित की गई रक्तदान शिविर।
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
मनिका:— अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनिका नगर इकाई के द्वारा आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एकदिवसीय ऐच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर का शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित एवम स्वामी विवेकानंद जी और मां सरस्वती के फोटो पर पुष्प अर्पित कर की गई।
शिविर का उद्घाटन श्री विकास तिवारी जी, मुकेश जी, अभाविप के नगर सह मंत्री उत्तम कुमार ने किया।
इस अवसर पर नगर सह मंत्री उत्तम कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है, हमारे रक्तदान से कई मरीजों की जिंदगी बचाई जा सकती है, आज हमारे जिले में थैलीसीमिया के बहुत सारे मरीज हैं जिनकी जान रक्तदान से बच सकती है।
इस रक्तदान शिविर में 13 लोगों ने रक्तदान किया, श्री प्रदीप सिंह, राजेंद्र कुमार, उत्तम कुमार, चंदन गुप्ता,संतोष ठाकुर,रंजीत ठाकुर,सौरभ भारती,कमलेश उरांव, अरबिंद, मनोज प्रसाद,राजेंद्र सिंह, अमन कुमार,रवि राय।
उक्त अवसर पर अभाविप नगर उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता जी, नगर सह मंत्री अभिषेक कुमार यादव जी, नगर कोष प्रमुख सौरभ भारती जी एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे