Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

बारेसांढ़ में जिओ चालू करने को लेकर लातेहार उपायुक्त को दिया गया आवेदन

*बारेसांढ़ में जिओ चालू करने को लेकर लातेहार उपायुक्त को दिया गया आवेदन*

 

*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट

गारू प्रखंड के बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के लोगों ने नेटवर्क की समस्या से तंग आकर लातेहार उपायुक्त को आवेदन सौंपा। आवेदन का माध्यम से बताया गया है कि, बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के लगभग 5000 की आबादी 21वीं सदी में भी इंटरनेट से वंचित है। एक तरफ जहां ओमीक्रोन के मद्देनजर सरकार फिर से स्कूल कॉलेज बंद कर दिया। नेटवर्क नहीं होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चे कैसे भाग ले, इसके लिए कोई उपाय नहीं हो सकता क्या? बीएसएनल के सिम में 1 महीने के लिए लगभग ₹150 का रिचार्ज हर कोई करवाते हैं,

लेकिन 80% डाटा बेकार चला जाता है। बीएसएनएल के घटिया सेवा मिलने पर वर्ष 2017 में लगे जिओ नेटवर्क पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। पाँच साल से जिओ के इस नेटवर्क चालू करने का मांग किया जा रहा है, लेकिन वन विभाग और जिओ ठीकेदार एक निष्कर्ष पर नहीं पहुँच पा रहें हैं। ग्रामीणों नें बताये कि, यदि 15/01/2022 दिन शनिवार तक सम्बंधित विभाग जबाब नहीं देती है तो अगले दिन से सड़कों में उतरकर आंदोलन किया जाएगा, और यह आंदोलन मांग पूरी होने तक अनवरत जारी रहेगी।

Related Post