सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एक पत्र लिखकर माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण भारत सरकार से धारा 44 एबी के तहत टैक्स ऑडिट के लिए तिथि 15/01/2022 से बढ़ाने का अनुरोध किया था।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आंनद मुनका ने माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण भारत सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा की समय की मांग के अनुरूप वस्तुस्थिति को समझते हुए टैक्स ऑडिट के लिए तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जिसके प्रति हम आभार प्रकट करते है।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मानद महासचिव श्री मानव केडिया, उपाध्यक्ष कर और वित्त सीए दीलिप गोलछा, सचिव कर और वित्त पीयूष चौधरी ने भी वित्त मंत्री के प्रति आभार जताया।