Fri. Nov 8th, 2024

बारिश होते ही महुआडांड़ के मुख्य सड़कों समेत अन्य स्थानों में जल जमाव, रास्ते में बह रहा है गन्दे नाले का पानी।

बारिश होते ही महुआडांड़ के मुख्य सड़कों समेत अन्य स्थानों में जल जमाव, रास्ते में बह रहा है गन्दे नाले का पानी।

बारिश होते ही महुआडांड़ की सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई मुख्य सड़क समिति अन्य स्थानों पर जलजमाव देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर सड़कों पर गंदी नाली का पानी बहने लगा जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार में सुपर सेल्स पेट्रोल पंप के आगे मुख्य सड़क पर जलजमाव हो गया है साथ ही रास्ते के अगल-बगल रहने वाले रोहित कुमार भीम प्रसाद शंकर प्रसाद अशोक प्रसाद दीपक गुप्ता संतोष कुमार समेत अन्य लोगों के घरों में गंदे पानी घुस रही है। लोगों का कहना है कि वहां पर जो छलका का निर्माण कराया गया है उसे और ऊंचा कराकर निर्माण कराया जाता तो वहां से पानी की निकासी होती जिससे जलजमाव नहीं होता। वही दूसरा कारण नाली की सफाई नहीं होने के कारण नाली जाम पड़ जा रहा है जिसके कारण भी जलजमाव व घरों में पानी घुस जा रही है।दूसरी ओर बिरसा चौक के समीप गंदे नाले का पानी मुख्य सड़क पर बह रही है साथ ही सड़क के किनारे दुकानदारों की दुकान में भी पानी घुस जा रही है। अगर इस इन स्थानों पर बरसात आने से पूर्व नाली का निर्माण नहीं कराया गया तो लोगों की स्थिति बद से बदतर हो जाएगी। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

वही मुख्य बाजार शास्त्री चौक से लेकर रामपुर चौक तक भी सड़क की हालत काफी जर्जर है बारिश होने के बाद लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। अगर सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो बरसात में लोगों को घर से निकलना मुहाल हो जाएगा।

 

Related Post