Sun. Nov 10th, 2024

महुआडांड़ रेगाई मोड़ के समीप मोटरसाइकिल और टेम्पो में सीधे टक्कर, एक की मौत।

महुआडांड़ रेगाई मोड़ के समीप मोटरसाइकिल और टेम्पो में सीधे टक्कर, एक की मौत।

महुआडांड थाना क्षेत्र के असनरी निवासी आशिष टोप्पो पिता सेबिरियुस टोप्पो की सड़क दुर्घटना में रेगाई मोड़ के समीप अज्ञात टोम्पो के द्वारा धक्का मार देने से मौत हो गई।इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पिता सेबिरियुस टोप्पो ने बताया कि मेरा पुत्र घर से मोटरसाइकिल से निकल कर बाजार करने महुआडांड जारहा था। इसी क्रम में रेगाई मोड़ के पास विपरित दिशा से आ रही फोटो के द्वारा धक्का मार दिया गया। धक्का मारने के बाद वह गिर गया और मौत हो गई।उन्होंने बताया कि हम सभी बहुत सालों से बाहर रह रहे थे पर्व और शादी को लेकर गाँव आए हुए थे। वही घटना की सुचना पाकर महुआडांड़ पुलिस प्रशासन घटना स्थल पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लायी।जहाँ डॉक्टर द्वारा आशिष टोप्पो मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद शव को महुआडांड़ थाना लाया गया है। वहीँ घटना की सुचना पाकर मृतक के परिजन थाना पहुंचे। वहीं इस घटना से थाना पहुंचे दोनों बहनों का रो रोकर बुरा हाल है।

 

Related Post