नेतरहाट थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा लातेहार जेल।
नेतरहाट थाना पुलिस ने बच्ची को दिल्ली ले जाकर बेजने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने बताया कि नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम छगरही के बालेश्वर मुण्डा व सुमित्रा देवी जो दोनों पति पत्नी हैं।इन दोनों के द्वारा गाँव के ही बच्ची को दिल्ली काम कराने भेजने एवं वहाँ बेचने के आरोप है।ये दोनों बहुत दिनों से फरार चल रहे थे। उनलोगो के विरुद्ध नेतरहाट थाना में बच्ची के परिजनों के द्वारा आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। वहीं दोनों को गिरफ्तार कोरोना जांच कर लातेहार जेल भेज दिया गया है। वहीं दुसरा मामल नेतरहाट थाना क्षेत्र के ही ग्राम बाला महुआ का है।बाला महुआ निवासी अरूण वृजिया ने एक तरफा प्यार में लड़की के घर के आंगन में रखें पुआल को आग के हवाले कर दिया था साथ ही आंगन में लगे नास्पाती के पेड़ को इसके द्वारा काट दिया गया था। जिसके बाद लड़की के घरवालों ने इसकी शिकायत नेतरहाट थाना पुलिस को दिया था। जिसके बाद नेतरहाट थाना पुलिस के द्वारा टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया है। वही अरूण वृजिया को गिरफ्तार कर कोरोना जांच के बाद लातेहार जेल भेज दिया गया है।