महुआडांड़ के चौक चौराहों समेत, बस स्टैंड में नहीं हुई है, अलाव की व्यवस्था।
मौसम खराब होते ही ठंड अपने शबाब में आने लगी है। सोमवार को न्यूनतम पारा लुढ़ककर 20 डिग्री के आसपास पहुंच गया ।दिन भर भले ही तेज धूप निकली रही, लेकिन सर्द हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया। जैसे-जैसे सूर्य अस्त की ओर बढ़ रही थी ठंढक भी बढती ही रही थी। हालांकि दिन की तेज धूप के कारण तापमान ठीक था और लोगों को राहत थी, लेकिन शाम को ठंड ज्यादा हो गई।इससे पूर्व रविवार की रात में ठिठुरन इतनी बढ गई कि 7 बजे के बाद सड़कों में सन्नाटा पसर गया। लेकिन इन सबके बावुजूद अंचल विभाग के द्वारा अभी तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। कुछ जगहों पर तो लोग अपने इंतजाम से अलाव जलाकर ठंड से राहत लेते नजर आए। ठंड की वजह से पारा में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।लोगो ने प्रशासन से प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है।