Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

एसडीओ ने जेरजर में अवैध उत्खनन हो रहै कोयला खदान मे मारा छापा 

एसडीओ ने जेरजर में अवैध उत्खनन हो रहै कोयला खदान मे मारा छापा

20 टन कोयला बरामद

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

लातेहार सदर प्रखंड के नेवाङी पंचायत के समीप जेरजर ग्राम में हो रहे अवैध कोयला उत्खनन को लेकर अनुमंडल पदाधकारी श्री शेखर कुमार , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री संतोष कुमार मिश्रा एवं पु०नि० अमित कुमार गुप्ता थाना प्रभारी लातेहार के द्वारा सदर थाना क्षेत्र तुबेद एवं जेर जेर में छापामारी की गयी जहाँ से करीब 20 टन अवैध कोयला जप्त किया गया है । इस मामले में अनुमंडल पदाधकारी शेखर कुमार के आवेदन ।पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है

Related Post