एसडीओ ने जेरजर में अवैध उत्खनन हो रहै कोयला खदान मे मारा छापा
20 टन कोयला बरामद
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार सदर प्रखंड के नेवाङी पंचायत के समीप जेरजर ग्राम में हो रहे अवैध कोयला उत्खनन को लेकर अनुमंडल पदाधकारी श्री शेखर कुमार , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री संतोष कुमार मिश्रा एवं पु०नि० अमित कुमार गुप्ता थाना प्रभारी लातेहार के द्वारा सदर थाना क्षेत्र तुबेद एवं जेर जेर में छापामारी की गयी जहाँ से करीब 20 टन अवैध कोयला जप्त किया गया है । इस मामले में अनुमंडल पदाधकारी शेखर कुमार के आवेदन ।पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है