Sun. Nov 3rd, 2024

नेतरहाट में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, वसुला गया 12000 रू का जुर्माना।

नेतरहाट में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, वसुला गया 12000 रू का जुर्माना।

 

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन के निर्देश पर शनिवार को नेतरहाट में दण्डाधिकारी नियुक्त कर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। पैदल सवार दो पहिया, चार पहिया वाहन समेत अन्य वाहन पे सवार जो लोग मास्क नहीं पहनें थे सभी से जूर्माना वसूला गया।इस दौरान 12000 रू का जूर्माना वसूला गया। वहीं नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे के द्वारा अगले बार से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की चेतावनी दी गई साथ ही कहा गया कि नेतरहाट एक टुरिस्ट पैलेस है यहां पर झारखंड सहित अन्य राज्यों से लोगों का आना जाना होता है। अभी सरकार के द्वारा निर्देश जारी कर टुरिस्ट पैलेस में आवागमन पर रोक लगाई गई इसके बावजूद भी यहां पर लोगों का आना कोरोना का संक्रमण बढने की संभावना को बढ़ा सकता है। सभी लोगों से अपील है कि मास्क का प्रयोग करें सतर्क रहें खुद सुरक्षित रहें।दुसरों को भी सुरक्षित रखें।और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पालन करें। मास्क चेकिंग अभियान में दन्डाधिकारी के रूप में उपस्थित कनीय अभियंता बाबुलाल उरांव शिवमोहन उरांव ने बताया कि शनिवार को नेतरहाट में मास्क चेकिंग के दौरान 12000 रू जूर्माना वसूला गया है।इस मास्क चेकिंग अभियान नेतरहाट थाना पुलिस के जवान शामिल थे।

Related Post