Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

सुदेश महतो का हुआ आगमन जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जोरदार स्वागत 

आज दिनांक 26 दिसम्बर दिन रविवार को सुबह 10:30बजे आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो का डिमना चौक पर हुआ जोरदार स्वागत,बताते चले कि श्री सुदेश महतो रांची से सड़क मार्ग होते उड़ीसा के बारिपदा स्थित शहीद भवन में पिछड़ा मोर्चा के सम्मेलन सह सदस्यता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे सूचना मिलते ही आजसू पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में उनका स्वागत हुआ ,स्वागत के क्रम में सुप्रीमो के आग्रह पर पूर्व मंत्री श्री रामचन्द्र सहिस जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह और नन्दू पटेल ने उनके साथ कार्यक्रम के लिये रवाना हो गए। कम समय मे श्री सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओ को हौसला अफजाई करते हुए संगठन हित मे कार्य करने की बात कही साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिला में स्वच्छ राजनीति और युवाओ के भविष्य उज्ज्वल हेतु संगठन की मजबूती प्रदान करने और नए लोगो के लिए बेहतर विकल्प की बात कही और सभी के मंगल कामना करते हुए बधाई दिये। मौके पर जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी,माणिक मल्लीक,चन्द्रेश्वर पांडेय,दिनेश जयसवाल,राजेन्द्र सोनकर,अभय सिंह,शेखर सहिस,राहुल दास समेत कई लोग मौजूद रहे

 

 

Related Post