Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

अपराधियों का मनोबल बढ़ा–अनिल मोदी।

जमशेदपुर-भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने जुगसलाई में दिनदहाड़े एक महिला पर हुए प्राणघातक हमले की निंदा की है।मोदी ने कहा कि जुगसलाई के व्यस्ततम चौराहे में सरेआम घटी इस घटना से आम नागरिक ओर व्यवसायी भयाक्रांत है।उन्होनें कहा कि शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है जो कि चिंताजनक है।उन्होनें कहा कि शहर में लगातार चोरी,छिनतई एवं हमले की घटनाएं हो रही है।इससे साफ है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है।अपराधियों के सर से प्रशासन का ख़ौफ़ समाप्त हो गया है।शहर में अपराधी बेलगाम हो गए है।उन्होनें जिला प्रशासन से मांग की की जल्द से जल्द इन आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जाए ताकि शहर का आम नागरिक अमन चैन महसूस कर सके।

Related Post