*कोरोना संक्रमण पर जीत एवं शत-प्रतिशत टीकाकरण को लेकर उपायुक्त ने किया चंदवा का दौरा*
*चंदवा के तिलैयाटांड़ एवं नगर पहुंच कोविड टीकाकरण के बारे ली जानकारी*
*मदरसा एवं नगर मंदिर में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण*
*लाधूप लैंपस का किया निरीक्षण, निबंधित लाभुकों से की बात*
*विकास योजनाओं का किया निरीक्षण*
लातेहार
*कोरेाना संक्रमण पर जीत एवं जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य को करवाने की सोच को लेकर उपायुक्त अबु इमरान सोमवार को चंदवा प्रखंड का दौरा किया एवं टीकाकरण कार्य की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त सबसे पहले चंदवा के तिलैयाटांड पहुुंचे एवं वहां हो रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया l
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सभी छूटे हुये व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका कोविड टीकाकरण करवाने का निर्देश दिया l इसके बाद उपायुक्त ने नगर में हो रहे टीकाकरण कार्य का जायजा लिया एवं आमजनों से टीकाकरण हेतु जनजागरूकता फ़ैलाने में अपनी सहभागिता देने की बात कही l उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण एक बार पुन: दस्तक दे रही है। कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है,इस लिए स्वयं टीका ले एवं अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें*।
*मदरसा एवं नगर मंदिर परिसर में जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच किया कंबल का वितरण*
शतप्रतिशत टीकाकरन करवाने की सोच को लेकर चंदवा प्रखंड का दौरा करने के क्रम में उपायुक्त मदरसा एवं भगवती नगर मंदिर पहुंचे जहां जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड के सभी गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण करने को लेकर निर्देश दिया ।
*लाधूप लैंपस का किया निरीक्षण, निबंधित लाभुको से की बात*
जिले में बिचौलियागिरी समाप्त करने एवं सही लाभुको से ही धान की खरीदारी हो इसको लेकर उपायुक्त अबु इमरान ने लाधूप लैंपस का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने रजिस्टर की जांच की एवं उन्होंने निबंधित लाभूक महेश गंझु से बात की एवं धान बेचने की बात कही। इस दौरान उन्होंने किसी भी बिचौलिया के चक्कर में नहीं फंसने की बात कही।
*विकास योजनाओं का किया निरीक्षण*
उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने चंदवा प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केन्द्र, सोलर जल मीनार समेत अन्य योजनाओं का निरीक्षण कर अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया ।
मौके पर फिरोज अहमद अब्दुल मिस्त्री मोहम्मद अब्दल अंजुमन कमेटी मोहम्मद इरशाद आलम मोहम्मद अनीस आलम छोटू आलम मुखिया पुष्पा देवी सुभम गिरी