Fri. Nov 8th, 2024

लोहरदगा  साइडिंग स्थित बॉक्साइट रुपए ट्रॉली के नीचे एक पानी टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर एक युवक की मौत

ब्रेकिंग न्यूज़

लोहरदगा

साइडिंग स्थित बॉक्साइट रुपए ट्रॉली के नीचे एक पानी टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर एक युवक की मौत। ज्ञात हो कि बाइक में तीन सवार थे। दो युवक बाइक से सड़क में ही गिर गए और युवती बाल बाल बच गयी। दूसरे युवक सदर अस्पताल पहुचाया गया है जहाँ स्थिति गंभीर बताया जा रहा है।

अभी तक मृतक की पहचान नोडी , सेन्हा निवासी रविंद्र उराँव के रूप में किया गया है। दुर्घटना इतना दर्दनाक की टैंकर का चक्का सिर पर ही चढ़ गया। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव एवं घायल को एंबुलेंस से हॉस्पिटल भिजवाया। लोहरदगा कुडू रांची सड़क जाम है । अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने बताया कि सड़क की साफ सफाई कराने के बाद 10:15 मिनट के अंदर रास्ता क्लियर कर दिया जाएगा।

Related Post