Fri. Nov 8th, 2024

, बालूमाथ थाना प्रभारी एवं बारियातू पुलिस पिकेट प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई एवं थाना क्षेत्र के अंबाखांड में छापेमारी की गई, जहां अवैध खनन कार्य के लिए गड़डा पाया गया एवं स्थल पर चार टन कोयले की बरामदगी की ग

लातेहार उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर डीएमओ आनंद कुमार एवं बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बालूमाथ थाना क्षेत्र के अंबाखांड में अवैध खनन हुए चार टन कोयले को जब्त किया एवं अवैध खनन को लेकर बनाए गड़े को पूरी तरह से भर दिया।

वही अवैध खनन को लेकर जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बालूमाथ थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई।

 

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि उपायुक्त अबु इमरान को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र में कोयले का अवैध खनन एवं भंडारण किया जा रहा है जिसके बाद जिला खनन पदाधिकारी, बालूमाथ थाना प्रभारी एवं बारियातू पुलिस पिकेट प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई एवं थाना क्षेत्र के अंबाखांड में छापेमारी की गई, जहां अवैध खनन कार्य के लिए गड़डा पाया गया एवं स्थल पर चार टन कोयले की बरामदगी की गई।

 

जिसके बाद अवैध कोयले के लिए किए गडडे को जेसीबी मशीन से भर दिया गया एवं अवैध रूप से खनन किए गए चार टन कोयले को जप्त कर बारियातू पुलिस पिकेट में रखते हुए बालूमाथ थाना में अवैध खनन को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है।

उन्होंने बताया कि भविष्य में किसी वाहन द्वारा अवैध खनन कर के कोयले नहीं जाया जा सके इसके लिए पथ पर टेच काट दिया गया है।

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Post