Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

चंदवा सीएचसी के कोरोना वारियर्स प्रवीण कुमार भोला हुए पुलिस अधीक्षक महोदय अंजनी अंजन के हाथों सम्मानित

*चंदवा* सीएचसी के कोरोना वारियर्स *प्रवीण कुमार भोला हुए पुलिस अधीक्षक महोदय अंजनी अंजन के हाथों सम्मानित*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

कोबिड काल में सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा अपनी स्वास्थ्य सेवा के कारण चंदवा वासियों का चहेता हैं

 

स्वास्थ्य कर्मी प्रवीण कुमार भोला को सम्मानित कर मनोबल बढ़ाने के लिए एसपी महोदय को सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने धन्यवाद दिया है

 

कोरोना वैक्सीन में कार्य करने वाले कोरोना वरियर्स को चंदवा सीएचसी में पिछले दिनों सम्मानित किया गया था

 

प्रवीण कुमार भोला ऐसे स्वास्थ्य कर्मी हैं जो शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बिमार व्यक्तियों के लिए अपनी सेवा दिन रात अस्पताल में देकर चंदवा वासियों के दिलों में आज भी राज करते हैं, बिमार होने पर चिकित्सकों को फोन नहीं जाता है लेकिन स्वास्थ्य कर्म प्रवीण कुमार भोला के पास फोन जरुर जाता है और वह स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर रहे अथवा नहीं मरीज की मदद के लिए जैसे तैसे भागे हुए अस्पताल पहुंच जाता है और मरीज की मदद करता है, वह मरीज सम्मान बिमारी से ग्रसित हो या कोबिड से सबकी मदद करता है

 

स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित नहीं किए जाने से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ चंदवा वासियों को भी गहरा ठेस पहुंचा था

 

गौरतलब हो कि कोबिड काल में अस्पताल से कई बार गायब रहने के कारण अस्पताल प्रबंधन का तबादला बरवाडीह में कर दिया गया था, वह अपने राजनीतिक तिकड़म से पुनः चंदवा आ गए, यहां आने के बाद भी वह मुख्यालय से गायब रहते हैं, फिर भी इन्हें सम्मानित किया गया

 

वहीं कोबिड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रवीण कुमार भोला को बीपीएम ने राजनीति के तहत सम्मानित करने वाले सुची से नाम हटाकर प्रवीण कुमार भोला की मनोबल को गिराया गया था।

Related Post