*मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन (MSF) लोहरदगा ने किया रक्तदान |*
*मौका दीजिए अपने खून को किसी के रगों में बहने का , ये लाजवाब तरीके हैं कई जिस्मों में जिंदा रहने का – अब्दुल मोबीन*
24/12/2021 को मुस्लिम छात्र संघ ने किया रक्त दान |
लाइफ केयर हॉस्पिटल लोहरदगा के मरीज सुरैया तरन्नुम पति बाबर अंसारी पता उदरंगी लोहरदगा के रहने वाले को डॉक्टर ने B+ खून की कमी बताई, उसके तुरंत बाद msf के जिला सचिव अब्दुल मोबीन ने B+ रक्तदान कर अपना कर्त्तव्य पूरा किया |
मौके पर *जिला उपाध्यक्ष* अबू सहमू उर्फ (सोनू),जिला सचिव अब्दुल मोबीन,जिला प्रवक्ता नकिब अंसारी और महबूब फैजी, अकरम कुरैशी, गोल्डन कुरैशी, राजा अंसारी,फैयाज अंसारी,अमस अंसारी, अनीस अंसारी फारूक अंसारी खुर्शीद अंसारी मौजूद थे।