Breaking
Mon. Jul 21st, 2025

क्रिसमस त्यौहार को लेकर महुआडांड़ बाजार में देखी जा रही है भीड़ भाड़, जमकर हो रही है खरीदारी।

क्रिसमस त्यौहार को लेकर महुआडांड़ बाजार में देखी जा रही है भीड़ भाड़, जमकर हो रही है खरीदारी।

 

25 दिसंबर क्रिसमस पर्व को लेकर महुआडांड़ बाजार शुक्रवार को काफी में भीड़ भाड़ देखी जा रही है।जबकि महुआडांड़ में सप्ताह में सोमवार व बृहस्पतिवार को हाट बाजार लगता है। क्रिसमस को लेकर सजावट वह अन्य दुकाने सजी हुई है।महिलाओं, युवतियों के द्वारा बड़ा दिन क्रिसमस को लेकर क्रिसमस ट्री व क्रिसमस से संबंधित सामग्रियों की खरीदारी जोर शोर से की जा रही है। वही कपड़े, किराना समेत अन्य दुकानों में भी काफी भीड़ भर देखी जा रही है।

Related Post