Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

बरवाडीह :- गुरुवार को प्रखंड के बेतला पंचायत अंतर्गत कुटमु में आशा आजीविका संकुल संगठन के वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया

बरवाडीह :- गुरुवार को प्रखंड के बेतला पंचायत अंतर्गत कुटमु में आशा आजीविका संकुल संगठन के वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया

बरवाडीह बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड की महिला समाजसेवी संतोषी शेखर के साथ विशिष्ट अतिथि पंचायत की मुखिया माया देवी केचकी पंचायत की मुखिया जेलबा देवी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक राज कुमार और पीएनबी के शाखा प्रबंधक जिदान प्रकाश बारला के द्वारा सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया गया । वही कार्यक्रम के उद्घाटन के पूर्व आशा आजीविका संगठन से जुड़ी महिला सदस्यों के द्वारा अतिथियों का पुष्प कुछ और बुके भेंट करके सम्मानित करने का काम किया गया

जहां इस दौरान महिला समूह के माध्यम से स्वागत गीत पेश करने का भी काम किया गया । वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संतोष शेखर ने कहा कि महिला समूह आज के दौर में महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वयं भी बनाने में एक बेहतर जरिया साबित हो रहा है जिसके कारण महिलाएं खुद को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ अपने परिवार का जीवन यापन भी बेहतर तरीके से कर रही हैं और समाज में खुद को बेहतर साबित करने का कार्य कर रही हैं क्योंकि महिलाएं समूह के जरिए संगठित होकर अपना और अपने परिवार के साथ साथ समाज में बेहतर कार्य करने को लेकर भी स्थापित हो रही हैं । कार्यक्रम के दौरान आशा आजीविका संगठन के माध्यम से पूरे वर्ष के दौरान 5 पंचायत 22 गांव में संचालित सगठन के कार्य और भविष्य की योजना को लेकर चर्चा करते हुए रूप रेखा तैयार की गई जिसके माध्यम से सगठन के आय वय को लेकर भी समीक्षा की गई । साथ ही पूरे वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला संगठन के रूप में काम कर रही परहिया विओ हेंदेहास के साथ साथ शक्ति एसएचजी कुटमु नीलम देवी केचकी बेबी कुमारी कल्याणपुर को अतिथि के हाथों सममानित किया गया ।

इस दौरान उप मुखिया अमृतादेवी पूर्व उप मुखिया मनोज मांझी उमेश सिंह जयप्रकाश रजक आशा आजीविका सगठन की अध्यक्ष बिंदिया देवी सचिव अफसाना खातून कोषाध्यक्ष सुनीता देवी सीसी यदु राम पीआरपी रजीत कुमार यादव अर्जुन जी लक्ष्मी देवी पूनम देवी पिंकी कुमारी बसंती देवी समीर विभिन्न संगठन से जुड़ी महिलाएं शामिल

Related Post