धनकारा पंचायत भवन में आपका अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन

धनकारा पंचायत भवन में आपका अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन

 

लातेहार : सदर प्रखंड के धनकारा पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों ने नृत्य संगीत एवं पुष्प गुछ देकर स्वागत किया। वही कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव,सीओ रूद प्रताप ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम विधिवत उदघाटन किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेघनाथ उराव ने कहा कि सरकार की सोच है की सरकार के द्वारा संचालित सभी विकाश योजनाओं को आपके बीच धरातल पर उतारा जा रहा है ताकि कोई सोगय वयकती इसका लाभ से वंचित नही रहै इसी सोच को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि आपकी समस्याओं को जान इसका निदान किया जा सके । अचंला अधिकारी रूद प्रताप ने भी सरकार के द्वारा संचालित सभी विकाश योजनाओ के बारे विधिवत जानकारी दी एवं सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लेने को लेकर प्रेरित किया ।साथ ही स्टोल में लगे रोजगार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र वृद्धा, पेंशन के साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को लेकर प्रेरित किया गया । इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा शिविर में आवेदन दिया गया । मौके पर प्रखंड पदाधिकारी मेघनाथ उरांव,सीओ रूद्र प्रताप,बीपीओ केतन गुप्ता, रघुनंदन सिंह, पंचायत मुखिया एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।