गढवा जिला आजसू पार्टी का जिला सम्मेलन की तैयारी पुरी।
====================
आजसू पार्टी का गढवा जिला सम्मेलन कि तैयारी पुरी कर ली गयी है। कल 16 दिसंबर को उमंग वाटिका नवादा मोड समाहरणालय रोड गढवा मे होगी ।कार्यक्रम में पिछले कार्य कि समिक्षा, सांगठनिक समिक्षा और आगे के कार्यक्रम रणनीति व कार्यनीति पर चर्चा होगी। कार्यक्रम के आरंभ में अन्य दल से पार्टी मे आने वाले आगंतुकों का स्वागत किया जाएगा।
पार्टी कमिटी का चयन पर चर्चा होगी। जिलाध्यक्ष के दावेदारों को नामांकन पत्र के साथ 5100 रुपया जमा करना होगा। जिस पर पार्टी अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो जी बिचार करेंगे।
गढवा जिला सम्मेलन के मुख्य अतिथि केन्द्रीय सचिव सह लातेहार जिला प्रभारी लाल गुड्डू नाथ सहादेव प्रवेक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ में गढवा जिला प्रभारी सतीश कुमार व सह प्रभारी इम्तियाज अहमद नजमी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में गढवा जिला के सभी केन्द्रीय सदस्य जिला के सदस्य प्रखंड के सभी सदस्य व पंचायत के पदाधिकारी व सभी अनुसांगीक ईकाइ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहेंगे।
सतीश कुमार केन्द्रीय सचिव सह गढवा जिला प्रभारी आजसू पार्टी ।

