Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

रात्रि चौपाल लगाकर किया गया टीकाकरण का कार्य।

महुआडांड़ में टीकाकरण कार्य को लेकर सभी अधिकारी काफ़ी गंभीर है। रात्रि में भी टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। वहीं मंगलवार की रात चंपा पंचायत के धवाईटोला में टीकाकरण को लेकर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें 40 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।इस दौरान वहां के लोगों में काफ़ी उत्सुकता देखी गई।साथ ही ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वृद्ध जनों एवं गरीब असहाय लोगों के बीच प्रखण्ड प्रशासन की ओर से कंबल का भी वितरण किया गया।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन , चिकित्सा पदाधिकारी अमित खलखो , चंपा पंचायत के मुखिया सुषमा कुजूर, पंचायत सचिव ,सेविका,जेएसएलपीएस की पूरी टीम व स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थे।

Related Post