Breaking
Sun. Jun 15th, 2025

आपका अधिकार , आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम पंचायत परहाटोली में आयोजित।

आपका अधिकार , आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम पंचायत परहाटोली में आयोजित।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

लातेहार जिला के महुआडाड प्रखण्ड के परहाटोली पंचायत में आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को महुआडाड प्रखंड के परहाटोली पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया । जहाँ ग्रामिणों के द्वारा आदिवासी भेष भुषा से सुसज्जित महिला पुरुषों के द्वारा आये अथिकारी व गण्य मान्य व्यक्तियों को आदिवासी नृत्य एवं पुष्प गुच्छा व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया वही

शिविर में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग व मुखिया अनीता मिंज के द्वारा संयुक्त रूप से दीपप्रजवलित कर सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम कि शुरुआत किया गया वही आये ग्रामीणों के द्वारा हर तरह कि समस्या युक्त आवेदन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग को दिया गया जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पेंशन तथा राशन कार्ड की स्वीकृति दी। सभी विभागों के द्वारा अपना अपना स्टॉल लगाया गया था जहां आम ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी तथा उनसे आवेदन लिया जा रहा था। साथ ही साथ श्रम कार्ड का भी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था । वहीं स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन किया जा रहा था। बताते चलें कि झारखंड सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर सरकार के द्वारा ग्रामीणों को सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराने के लिए तथा सेवाओं का लाभ तुरंत दिलाने के लिए यह कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन, तथा बीडीओ अमरेन डांग , मुखिया अनीता मिंज, समाज सेवी मो मुस्तकिम के द्वारा लगी हुई स्टाँल का निरीक्षण करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन ने उपस्थित ग्रामिणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम झारखंड के सभी जगहों पर इस तरह के कार्यक्रम सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में चौमुखी विकास हो ,और लोगों का हर समस्याओं का निदान हो सकें इस तरह का कार्यक्रम कि सोंच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सुरेन के द्वारा प्रखण्ड के पंचायत स्तरीय किया जा रहा है वही जरुरत मंद व्यक्तियों को ठंड को देखते हुए कम्बल का वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजन कुमार ठाकुर, ग्राम प्रधान सुरेन नगेसिया,जनवितरण प्रणाली दुकानदार अशोक कुमार, दोस्त मोहमद का सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बढ चढ़कर योगदान दिखा दिया ,साथ ही अरुण खेरवार, केलू बैगा, मर्टिन उराव समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे

Related Post