Sat. Oct 26th, 2024

पिछड़ी जाति को 27% आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए उपवास पर बैठे आजसू नेता!  लातेहार

पिछड़ी जाति को 27% आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए उपवास पर बैठे आजसू नेता!

 

झारखंड राज्य के सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन में पिछडी़ जाति को राष्ट्रीय मानक के आधार पर 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिलाने की मांग की जा रही हैं इस मांग को लेकर शुक्रवार को आजसू पार्टी लातेहार प्रखण्ड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय सामाजिक न्याय सभा और उपवास कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन किया! इस दौरान अखिल झारखंड पिछड़ा महासभा आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कुन्दन कुमार जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता धरना पर बैठे जिला अध्यक्ष कुन्दन कुमार जायसवाल ने कहा कि पिछड़ों की बहुत बड़ी आबादी राज्य में है जबकि उनकी सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है इस वर्ग का सरकारी और अर्ध सरकारी सेवा एवं पदों में प्रतिनिधित्व भी बहुत कम है झारखंड में पिछड़ों को राष्ट्रीय मानक के आधार पर आरक्षण मिलना संवैधानिक अधिकार से जुड़ा मामला है आरक्षण सिर्फ आर्थिक नहीं प्रतिनिधित्व और भागीदारी का भी सवाल है उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के गजट असाधारण अंक संख्या 296, 29 नवंबर 2001 और झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के पत्रांक 64/ पी 18 जुलाई 2014 के आधार पर आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए!

जिला संगठन सचिव लाल मोहन सिंह ने कहा कि अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा राज्य में जातीय जनगणना कराने हेतु यथोचित पहल करने की मांग करती हैं उन्होंने राज्यपाल से कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए जीवन पर्यत वैधता वाला जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है लेकिन पिछड़ों को बार बार जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा यह मांग करती हैं कि पिछड़ों के लिए भी आजीवन वैधता वाला जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाऐ!

मनरेगा मजदूरी भुगतान पर केन्द्र सरकार से पुनर्विचार करने की मांग!

 

अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा मनरेगा मजदूरी के भुगतान पर भी केन्द्र सरकार से पुनर्विचार करने की मांग की एक ही क्षेत्र में एक ही काम करने के बावजूद एक समूह से संबंधित श्रमिकों को पहले भुगतान कर दिया जाता हैं भुगतान अवधि में असमानता के कारण श्रमिकों के बीच मतभेद बन रहे हैं और उनके बीच समस्याएं भी पैदा होनी शुरू हो गई है!

धरना प्रदर्शन के पश्चात आजसू पार्टी ने कार्यकर्ताओं ने अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा के जिला अध्यक्ष कुन्दन कुमार जायसवाल के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौपा! मौके पर नगर अध्यक्ष नीतेश जायसवाल विजेंद्र दास (बिटू) युगेशवर राम श्रवण पासवान शयाम प्रसाद प्रदेशी लोहरा वैजनाथ राम अजय प्रसाद महेंद्र सिंह शयाम देव सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे!

Related Post