Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

बेतला ,पोखरीकला में उपायुक्त अबु इमरान के आदेश पर बरवाडीह सी ,एच ,सी, सिमा कुमारी ने पुरे बरवाडीह स्वास्थ टीम के साथ पहुंचकर 50,लोगो को वैक्सीलेसन कराई

बेतला ,पोखरीकला में उपायुक्त अबु इमरान के आदेश पर बरवाडीह सी ,एच ,सी, सिमा कुमारी ने पुरे बरवाडीह स्वास्थ टीम के साथ पहुंचकर 50,लोगो को वैक्सीलेसन कराई । वहीं सीमा कुमारी ने गांव के लोगों को वैक्सीन लेने के लिए की अपील बैखौफ होकर ले वैक्सीन तभी हमलोग कोरोना से जंग जितेगे और बिमारी से बचेंगे ।

बरवाडीह  बेतला संवाददाता तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह प्रखंड के पुरे क्षेत्र में इन दिनों लातेहार जिले में लगातार वैक्सीलेसन चल रहा है इसी बीच बरवाडीह के पोखरी कला में सी ,एच ,सी ,सिमा कुमारी ने स्वास्थ टीम लेकर गांव पहुंची और लोगों को वैक्सीलेसन लेने के लिए जागरूक करते हुए 50, ब्यक्तियो को वैक्सीन दिलाने का काम की ,वहीं एनम,एनिमा लकडा संध्या कुमारी ने गांव के महिलाओं और पुरूषों को जागरूक करते हुए वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक की ।

Related Post