बेतला , लातेहार ,डीइओ निर्मला कुमार बलेरिया ने सरइडीह हाई स्कुल में पहुंचकर सरकार आपके द्वार के तहत छात्र छात्राओ को सरकार का योजनाओ का दी जानकारी । वहीं एम ,एच,एम,भवन का भी की उदघाटन ।
बरवाडीह बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
अब हाइटेक दुनिया में पोरजेक्टर से होगी पढ़ाई सरइडीह हाई स्कुल में निर्मला कुमारी बलेरिया ।
बरवाडीह प्रखंड के पोखरी सरइडीह हाई स्कुल आपकी सरकार आपकी द्वार के तहत डीइओ निर्मला कुमारी बलेरिया ने पहुंचकर छात्र छात्राओ के बीच सरकार के चल रहे योजनाओ की दी जानकारी ,डीइओ निर्मला कुमारी ने छात्राओं को बताई की माता पिता को वृधापेंशन पीएम आवास दिव्यांग पेंशन शौचालय हर घर तक मिला है की नहीं अगर नहीं मिला है
तो अपने अपने पंचायत सचिवालय में अपने माता पिता को भेजकर पंचायत सेवक से मिलने के लिए बच्चे लोग बताई की पंचायत भवन में पंचायत सेवक बैठता है वहीं सभी सरकारी लाभ मिलेगा वहां जाकर अपना नाम जोडवाकर लाभ उठाएं । वहीं सरइडीह हाई स्कुल में अब पोरजेक्टर से पढ़ाई जाएगी छात्र छात्राओ को प्रधान अध्यापक उमेश टोपो को जल्द पोरोजेक्टर खरिदने का आदेश देते हुए डीइओ ने बोली
की शिक्षक की कमी दुर होगी अगर इस हाइटेक दुनिया में पोरजेक्टर से पढ़ाई कराई जाएगी तो इसलिए अब हर सरकारी स्कुल में पोरजेक्टर से पढ़ाई की जाएगी ।जल्द ही पुरे जिले के स्कुल में पोरेजक्टर लगवाने का काम करेंगे जिससे शिक्षा की गुणवाता में सुधार हो सके शिक्षा की स्थिती थोडा कोरोना वायरस के कारण दो शाल में खराब हो गया है इसके लेकर हमलोग लगातार सभी स्कुलो में शिक्षकों को मेहनत करने के लिए प्रयास करा रहे हैं । मौके पर प्रधान अध्यापक उमेश टोपो को कई तरह का शिक्षा में बढ़ावा को लेकर दी आदेश ,वहीं बीआरसी बरवाडीह के कर्मी अजीत सहाय को सख्त आदेश निर्देश देते हुए डीइओ ने बोली की पुरे बरवाडीह प्रखंड के स्कुल के बच्चे का खाता जल्द खोलवाने का काम करें जिससे पोशाक का पैसा बच्चे के खाता में हमलोग भेज सके जिस स्कुल का बच्चे का खाता नहीं खुला वहा का प्रधान अध्यापक पर कारवाई की जाएगी और उसका सभी तरह का लाभ रोक दिया जाएगा ।मौके पोखरी कला पंसस मंसूर आलम भी रहे उपस्थित ।वही इन शिक्षक रहे उपस्थित उमेश टोपो ,फुलमनी टोटो ,उमा सिंह मुकता मिंज ,संगीता कुजूर बिनोद राम, गुलाम गौस ,मो अमीन साईं मो,कसीफ कमर ,सोनी नुसरत उज्जवल कुमार अशोक मिंज इन सभी शिक्षक रहे स्कुल में उपस्थित ।