Breaking
Mon. Feb 17th, 2025

रांची: पुलिस ने मुख्यालय ने गुमला में कुरूमगढ़ थाना को उडाने के मामले में गुमला एहतेशाम बकारिब को शोकॉज किया है

रांची: पुलिस ने मुख्यालय ने गुमला में कुरूमगढ़ थाना को उडाने के मामले में गुमला एहतेशाम बकारिब को शोकॉज किया है. पुलिस मुख्यालय ने एसपी से जवाब मांगा है,जवाब मिलने के बाद मुख्यालय स्तर से इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मुख्यालय ने जिला के सभी एसपी और एसएसपी को आदेश दिया था कि नक्सलियों के द्वार बंद बुलाने के दौरन सर्तक रहें. नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी से काफी परेशान हैं. नक्सली किसी भी इलाके में घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसके बाद भी गुमला एसपी सर्तक नहीं रहे और उनकी लापरवाही से इतनी बड़ी घटना हो गई. नक्सली गुमला में कुरूमगढ़ थाना पहुंचे और थाना की बिल्डिंग को उड़ा दिया. घटना को अंजाम देन के बाद नक्सलियों ने पर्चा भी छोडा था.

नक्सलियों का कहना था कि प्रशांत बोस को जल्द से जल्द रिहा करे इसके बाद हमला नहीं होगा. घटना होने के बाद एसपी ने वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना काफी देर से दी. इस वजह से उन्हें शॉकोज किया गया है. इसके अलावा डीजीपी ने निर्देश दिया था कि थानों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए. इसके बाद भी थाना में कोई सुरक्षा नहीं थी और नक्सलियों ने आसानी से घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. अभी तक की जांच में पता चला है कि 70 से 80 नक्सली आए थे और घटना का अंजाम दिया था. पुलिस मुख्यालय इस मामले को लेकर काफी गंभीर है.

Related Post