सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक डॉ एम तमिलवानन, सिटी एसपी श्री सुभाष चंद्र जाट, संबंधित उपाधीक्षक, थाना प्रभारी श्री तरुण कुमार जी एवं समस्त पुलिस पदाधिकारियों को चेंबर के सचिव सांवरमल शर्मा के यहां हुई लूट कांड के उद्भेदन करने हेतु बधाइयां प्रेषित की है तथा आशा की है कि जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में जल्द ही रुपए की भी रेकॉवेरी हो जाएगी।
ज्ञात हो कि श्री सांवरमल शर्मा के हुई लूट कांड से चैंबर काफी आक्रोशित है तथा व्यापारियों में गुस्सा भरा था, चैंबर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी स्तर पर इस मामले के उद्भेदन हेतु दबाव बनाया, चेंबर अध्यक्ष ने पुलिस के तमाम पदाधिकारियों के प्रयास की सराहना की तथा आशा की है कि प्रशासन अपराध मुक्त माहौल प्रदान करेगा जिससे व्यवसाई वर्ग निर्भय होकर के व्यापार कर सकेंगे।
साथ ही साथ उन्होंने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि व्यापारी एवं उद्यमी दुकानों, कार्यालयों, उद्योगों, आवास एवं गोदामों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं। इस कांड के उद्भेदन में भी सीसीटीवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।