महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
*उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण की समीक्षात्मक बैठक संपन्न*
*आंतरिक संसाधन से राजस्व प्राप्ति को लेकर उपायुक्त ने पदाधिकारियों को किया निर्देशित*
कहा
*लक्ष्य पूरा करने के लिए राजस्व संग्रहण में लाए तेजी…….अबु इमरान,उपायुक्त*
*ऑनलाइन दाखिल-खारिज, भू- लगान से सम्बंधित आवेदनों का ससमय निष्पादन नहीं किये जाने पर जतायी नाराजगी*
*आपके अधिकार,आपकी *सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया*
*नेतरहाट में हो रही जमीन खरीद-ब्रिकी की जांच करने को लेकर दिया निर्देश*
लातेहार
*उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर समाहर्ता ने विभागवार मिले लक्ष्य एवं अबतक की उपलब्धि के बारे जानकारी दिया l जिस पर उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण की गति धीमी होने पर नाराजगी जतायी गई एवं अविलंब राजस्व संग्रहण में तेजी लाते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने ऑनलाइन दाखिल-खारिज एवं भू-लगान की भी समीक्षा की l समीक्षा में दाखिल-ख़ारिज से सम्बंधित कई मामले 30 दिनों से भी अधिक मामले लंबित पाए गए। जिस पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त किया एवं निर्देश दिया सभी लंबित मामलों का अविलम्ब निष्पादन करें l आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का अविलम्ब नियमानुसार निष्पादन करें l बैठक में उपायुक्त ने नेतरहाट में हो रही जमीन की खरीद-बिक्री की जांच करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया l उन्होंने कहा कि नेतरहाट में नियम विरुद्ध जमीन की खरीद- बिक्री नहीं हो । इस दौरान उन्होंने सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगाने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में उपायुक्त ने ई-राजस्व,नीलाम पत्र समेत अन्य भूमि संबंधि मामले की समीक्षा की एवं अंचल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा,अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,एसडीओ शेखर कुमार,डीटीओ संतोष सिंह समेत सभी अंचल अधिकारी मौजूद थे*।