Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत महुआडांड़ प्रखंड में 1510 तथा गारू प्रखंड में 509 व्यक्तियों ने कोविड का टीका लिया

 

*कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत महुआडांड़ प्रखंड में 1510 तथा गारू प्रखंड में 509 व्यक्तियों ने कोविड का टीका लिया*

 

*आज पूरे जिले में कुल 5564 व्यक्तियों ने कोविड का टीकाकरण करवाया*

 

*उपायुक्त ने कोविड टीकाकरण महाअभियान में टीका लेने वालों की संख्या बढ़ने पर आमजनों, स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं पदाधिकारियों को बधाई दी*

लातेहार

*आज कोविड टीकाकरण महाअभियान के तीसरे दिन महुआडांड़ प्रखंड में 1510 तथा गारू प्रखंड में 509 व्यक्तियों ने कोविड का टीका लिया l* *आज महुआडांड़ प्रखंड के महुआडांड़, अम्बाटोली, रेगाई, एवं चम्पा पंचायत के गाँवो में टीकाकरण शिविर लगाया गया l आज गारु प्रखंड अंतर्गत धाँगरटोला, चोरहा, एवं कारवाई पंचायत के गाँवो में कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया l*

*आज पूरे जिले में कुल 5564 व्यक्तियों ने कोविड का टीका लिया l*

 

*महुआडांड़ एवं गारू प्रखंड में कोरोना टीकाकरण महाअभियान में टीका लेने वाले ग्रामीणों की लगातार संख्या बढ़ने पर उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने ग्रामीण जनता, जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग की टीम, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी कर्मियों एवं मीडिया को बधाई दी है ।*

*उन्होंने कहा एसडीओ महुआडांड़, बीडीओ महुआडांड़ एवं सीओ महुआडांड़ के नेतृत्व में टीकाकरण महाअभियान जारी रहेगा l*

Related Post